Madhubani News : बैठक में परिवहन मंत्री ने पीएम के कार्यक्रम में लोगों से शामिल होने की अपील

काली मंदिर परिसर में शनिवार को प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र नारायण कामत की अध्यक्षता में हुई.

By GAJENDRA KUMAR | April 19, 2025 10:14 PM

फुलपरास. काली मंदिर परिसर में शनिवार को प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र नारायण कामत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कार्यकर्ताओं को आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को ले जाने की व्यवस्था करने की अपील की. जिससे कि मिथिला की यह पावन धरती पर एक इतिहास बने. बैठक में झंझारपुर जदयू संगठन जिलाध्यक्ष नारायण भंडारी उर्फ फुले भंडारी, विधान सभा प्रभारी अंजीत चौधरी, किशोरी साह, जिप सदस्य विनोद कुमार साह, कैलू मंडल, शत्रुघ्न यादव, तेज नारायण कामत, नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेंद्र झा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनार देवी, वीरेंद्र कुमार महतो, लालदेव ठाकुर, अरुण भिंडवार, रघु प्रसाद साह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है