Madhubani News : ट्रेड यूनियन की हड़ताल के आह्वान पर प्रशासन अलर्ट

आगामी 20 मई को दस केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर से हड़ताल का आयोजन प्रस्तावित है.

By GAJENDRA KUMAR | May 15, 2025 10:14 PM

मधुबनी.

आगामी 20 मई को दस केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर से हड़ताल का आयोजन प्रस्तावित है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक (अ) विशेष शाखा ने डीएम व एसपी को पत्र लिखकर अलर्ट किया है. पुलिस अधीक्षक ने अपने पत्र में लिखा है कि दस केंद्रीय ट्रेड यूनियन अर्थात एटक के बिहार प्रदेश अध्यक्ष गजनफर नबाब, सीटू के प्रदेश अध्यक्ष गणेश शंकर सिंह, एक्टू के प्रदेश अध्यक्ष श्यामला प्रसाद, एआईयूटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश राम, टीयूसीसी के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, सेवा के उजरा बानू, इफटू (सर्वहारा) से अजय सिन्हा के संयुक्त आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल करने का निर्णय लिया है. उनकी मांगों में चारों श्रम संहिता को निरस्त करने, न्यूनतम मासिक वेतन बढ़ाकर 41000 रुपये करने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने, ठेकेदारी प्रथा और आउटसोर्सिंग आदि को समाप्त किए जाने सहित अन्य कई मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है. इस हड़ताल में साइकिल, मोटरसाइकिल रैली, पैदल जत्था आदि भी सम्मिलित होने की बात बताई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है