Madhubani News : हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन व ग्रिड की सुरक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट

जिले के सभी हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन एवं ग्रिड सब स्टेशनों की सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था करने के संबंध में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने एसपी को पत्र लिखा है.

By GAJENDRA KUMAR | May 18, 2025 9:35 PM

मधुबनी. जिले के सभी हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन एवं ग्रिड सब स्टेशनों की सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था करने के संबंध में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने एसपी को पत्र लिखा है. डीएम ने अपने पत्र में कहा है कि विद्युत कार्यपालक अभियंता संचरण प्रमंडल मधुबनी के पत्र के आलोक में जिला में स्थित 6 केवी ग्रिड उप केंद्र है. एक केवी ग्रिड उप केंद्र है. इनमें संबंधित संचरण लाइन है. इसके अलावा 800 केबी आइआइबीडीसी आगरा अलीपुर की ओर से पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया की अति महत्वपूर्ण संचरण लाइन भी जिले से गुजर रही है. उनके द्वारा राष्ट्र की वर्तमान परिस्थिति, संवेदनशीलता के मद्देनजर इस पत्र के साथ ग्रिड उप केंद्र एवं अति महत्वपूर्ण संचरण लाइन की सुरक्षा के लिए समुचित कार्रवाई का अनुरोध किया गया है. डीएम ने कहा है कि संलग्न ग्रिड उपकेंद्रों की सुरक्षा के लिए एक चार के सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति करने एवं अति महत्वपूर्ण संचरण लाइन के सुरक्षा के लिए सघन गश्ती करने की दिशा में संचित कार्रवाई कर डीएम कार्यालय को अवगत कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है