Madhubani News : डॉ. मुकेश कुमार को मिला लखनौर पीएचसी का अतिरिक्त प्रभार
पीएचसी झंझारपुर के प्रभारी मुकेश कुमार को लखनौर पीएचसी प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
झंझारपुर. पीएचसी झंझारपुर के प्रभारी मुकेश कुमार को लखनौर पीएचसी प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सीएस डॉ. हरेंद्र कुमार ने पत्र जारी कर लखनौर पीएचसी प्रभारी प्रवीण रंजन को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है. सीएस ने पत्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह निकासी एवं व्यनन पदाधिकारी लखनौर डॉ. प्रवीण रंजन को झंझारपुर पीएचसी प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार को प्रभार सौंपने को कहा है. साथ ही झंझारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार को झंझारपुर पीएससी के अलावा लखनौर पीएचसी का अतिरिक्त प्रभार के साथ निकासी सह व्यनन पदाधिकारी भी नियुक्त किया है. सीएस ने पत्र में कहा है कि लखनौर पीएचसी के प्रभारी डॉ. प्रवीण रंजन ने आवेदन देकर पदमुक्त करने की गुहार लगाई थी. जिसकी जांच करायी गयी. कठिनाई को देखते हुए प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
