Madhubani News : लक्ष्मीवती गुरुकुल के आचार्य ने सांसद को सौंपा मांग पत्र

सरिसब पाही स्थित लक्ष्मीवती गुरुकुल के आचार्य रूपेश कुमार झा ने राज्य सभा सांसद एवं जेडीयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा से मिलकर गुरुकुल की समस्या से अवगत कराया.

By GAJENDRA KUMAR | April 15, 2025 10:35 PM

झंझारपुर. सरिसब पाही स्थित लक्ष्मीवती गुरुकुल के आचार्य रूपेश कुमार झा ने राज्य सभा सांसद एवं जेडीयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा से मिलकर गुरुकुल की समस्या से अवगत कराया है. इससे पहले गुरुकुल के आचार्य व उनके शिष्यों ने सांसद का स्वागत किया. इसके बाद आचार्य ने मांग पत्र सौंपा. जिसमें लक्ष्मीवति उपशास्त्री संस्कृत महाविद्यालय एवं लक्ष्मीश्वर एकेडमी प्लस टू उच्च विद्यालय सरीसब पाही के बीच जमीन विवाद को निबटारा करवाने का आग्रह किया. सांसद ने उन्हें भरोसा दिलाया है. इस दौरान कृष्ण कन्हैया, माधव, प्रशांत, त्रिलोचन, आदित्य, मिहिर, आयुष, अंकित उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है