Madhubani News : एनएच पार कर रहे किशोर को ट्रक ने कुचला, मौत

थाना क्षेत्र के सिजौलिया दुर्गा स्थान के समीप एनएच 27 पर शनिवार को ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक किशोर को कुचल दिया.

By GAJENDRA KUMAR | May 17, 2025 10:49 PM

फुलपरास. थाना क्षेत्र के सिजौलिया दुर्गा स्थान के समीप एनएच 27 पर शनिवार को ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक किशोर को कुचल दिया. दुर्घटना में किशोर की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान सिजौलिया निवासी राजकुमार मलिक के 13 वर्षीय पुत्र रौशनकुमार के रूप में हुई. रौशन किसी कार्य को लेकर सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार की ट्रक ने कुचल दिया. जिससे सिर पूरी तरह से फेक्चर हो गया. दुर्घटना के बाद परिजन व आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर बांस बल्ला लगाकर एनएच 27 को दोनों तरफ जाम कर दिया. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. दुर्घटना की सूचना पर थाना पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को सड़क जाम हटाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आक्रोशित लोगों ने थाना पुलिस की बातें को मानने को तैयार नहीं थे. इधर, एनएच 27 पर दोनों तरफ जाम होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. दुर्घटना से उग्र लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को तीन घंटे तक जाम रखा. सड़क जाम होने से सफर करने वाले राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी. घटनास्थल पर अंचल अधिकारी अजय चौधरी, प्रभारी थानाध्यक्ष अनुराग कुमार, आदित्य कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी लोग पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया. इधर, सड़क हादसे में मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है