Madhubani News :अप्रैल में बिजली विभाग को 17 करोड़ राजस्व वसूली का मिला लक्ष्य

मार्च महीने में राजस्व संग्रह करने में मधुबनी डिविजन दरभंगा सर्किल में अव्वल स्थान हासिल किया था.

By GAJENDRA KUMAR | April 27, 2025 10:32 PM

मधुबनी. मार्च महीने में राजस्व संग्रह करने में मधुबनी डिविजन दरभंगा सर्किल में अव्वल स्थान हासिल किया था. अप्रैल महीने में मधुबनी डिविजन को 17 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभी तक 100 उपभोक्ताओ की लाइन काटकर एक करोड़ रुपये की वसूली की गयी है. जबकि स्मार्ट मीटर व ऑनलाइन के जरिये 6 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई है. इधर, ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग 7 करोड़ राजस्व की वसूली हुई है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि राजस्व वसूली का लक्ष्य हासिल करने के लिए विभाग के मीटर रीडर लगातार क्षेत्र में घूमकर उपभोक्ताओं को तत्काल बिजली बिल उपलब्ध करा कर राशि की वसूली कर रहा है. महीने के अंत निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. जो उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं करेंगे उनकी लाइन काट देने का निर्देश सभी ग्रामीण कनीय अभियंता को दी गयी है. शहर में अभी तीन सौ वैसे उपभोक्ता हैं जिन पर दस हजार या उससे अधिक बिजली बिल बकाया है. एक दर्जन व्यवसायिक उपभोक्ताओं को बकाया बिजली जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया है. अगर 29 अप्रैल तक बकाया बिजली बिल जमा नहीं करेंगे तो लाइन अगले दिन काट दी जाएगी. अगर लक्ष्य के अनुसार राजस्व प्राप्त नहीं होगा तो पावर कंपनी बिजली की कटौती भी कर सकती है. कार्यपालक अभियंता ने सभी बकायेदारों से अनुरोध किया है कि वे समय से बिजली का बिल जमा कर दें. नहीं तो गर्मी के समय में बिजली आपूर्ति करना मुश्किल हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है