Madhubani News : पांच सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए दिया धरना

भाकपा-माले के नेतृत्व में गरीब परिवारों ने अपनी पांच सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए धरना दिया.

By GAJENDRA KUMAR | March 19, 2025 10:01 PM

बेनीपट्टी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को भाकपा-माले के नेतृत्व में गरीब परिवारों ने अपनी पांच सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए धरना दिया. प्रदर्शनकारी सरकार और प्रशासन से गरीबों के हक में त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे थे. धरना के दौरान ही भाकपा-माले ने सभा का भी आयोजन किया. अध्यक्षता अजीत कुमार ठाकुर ने की. इस दौरान मयंक कुमार यादव, श्याम पंडित, सुनीता देवी व रीता देवी समेत कई नेताओं ने कहा कि भाकपा-माले गरीबों के अधिकारों के लिये लगातार संघर्ष कर रही है, लेकिन सरकार की अफसरशाही गरीबों के सवालों और मुद्दों पर पूरी तरह संवेदनहीन बनी हुई है. मौके पर विकास पासवान, चंदन पासवान, जुड़ी राम, मो. नूर हसन, ओम प्रकाश साह, मो. अनवर, बिमला देवी, राधा रानी देवी, उर्मिला देवी, माला देवी, रेणु देवी, सबिता देवी, मालती देवी, जगतारण देवी, अनीता कुमारी, रामदाई देवी, सुनीता देवी, निशा कुमारी सहित मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है