Madhubani News : दो सगे भाइयों के घर में डाका, डेढ लाख नकदी सहित जेबरात की लूट

लखनौर थाने की मैवी पंचायत के रही टोल में दो सगे भाइयों के घरों में हथियार से लैश अपराधियों ने डाकेजनी की.

By GAJENDRA KUMAR | April 27, 2025 9:56 PM

लखनौर (मधुबनी).

लखनौर थाने की मैवी पंचायत के रही टोल में दो सगे भाइयों के घरों में हथियार से लैश अपराधियों ने डाकेजनी की. इस दौरान अपराधियों ने दोनों भाइयों के घर से करीब डेढ लाख व व जेवरात लूट लिये.जानकारी के अनुसार रही टोल निवासी अशोक महतो एवं सुनील महतो की किराना की दुकान है. शनिवार की देर रात अशोक महतो के घर में हथियार से लैश करीब एक दर्जन डकैत पहुंचे. घर में प्रवेश करते ही सभी लोगों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. लूट पाट शुरू कर दी. करीब 12 :30 बजे अपराधी घर की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश किया. इसके बाद घर में मौजूद महिलाओं एवं पुरुषों के साथ मारपीट शुरू कर दी. महिलाओं के नाक, कान व गले से जेवर उतरवा लिया.

अशोक महतो की बेटी निशु कुमारी गले से लॉकेट निकालने में देरी की तो डकैतों ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया. महिलाओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर गृहस्वामी अशोक महतो उठकर बाहर आये, तो डकैतों ने उन्हें भी मारपीट कर अपने कब्जे में ले लिया. आलमारी तोड़कर सभी जेवरात व लगभग एक लाख रुपये नकद लूट लिया. इसके बाद अशोक महतो के भाई सुनील महतो के घर में कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किये. सुनील का सरिया से सिर फोड़ दिया. डकैतों ने उनके कमरों से सोने-चांदी के आभूषण सहित 50 हजार रुपये लूट लिया. सुनील महतो की पत्नी का मंगल सूत्र, बिछिया एवं पायल भी उतरवा लिया. दोनों भाइयों के घर से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति लूटी गई. उसके बाद सभी डकैत फरार हो गया.

गृहस्वामियों ने कहा कि डकैत आपस में मैथिली में बात कर रहे थे. डकैतों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जाती है. जानकारी के अनुसार गृहस्वामी अशोक महतो की बेटी खुशबू कुमारी की 18 अप्रैल को शादी हुई थी. इसी शादी में भाग लेने के लिए उनके निकट के संबंधी घर आये थे. कुछ लोग अभी भी थे. डकैतों ने उनके जेवरात भी लूट लिया. घटना की सूचना लखनौर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. थानाध्यक्ष रेणु कुमारी पुलिस बलों संग रही टोल पहुंच मामले की गहन जांच की. उन्होंने बताया कि विभिन्न एंगलों से घटना की गहन जांच की जा रही है. शीघ्र ही इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. छापेमारी शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है