Madhubani News : पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान

24 अप्रैल को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विदेश्वर स्थान आगमन के लिए प्रखंड क्षेत्र के परसौनी, मुरलियाचक, बजरहा, नूरचक, जफरा, धजावा, बिस्फी सहित कई गांव में संपर्क अभियान चलाया.

By GAJENDRA KUMAR | April 19, 2025 10:43 PM

बिस्फी. जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, जदयू नेत्री सीमा मंडल, प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य रंजीत कुमार सिंह, अरूण कुमार गिरी, कृष्ण कुमार शर्मा, मो. अशफाक, फूल परी देवी, जंगी लाल मंडल ने 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विदेश्वर स्थान आगमन के लिए प्रखंड क्षेत्र के परसौनी, मुरलियाचक, बजरहा, नूरचक, जफरा, धजावा, बिस्फी सहित कई गांव में संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से भारी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की. महासचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार का चौमुखी विकास हो रहा है. पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को भी आरक्षण देकर मिसाल कायम की है. कहा कि गांव गांव में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी बुनियादी सुविधा पहुंचाई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है