Madhubani News : महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश के विरोध में दिया धरना

थाना क्षेत्र के एक गांव की दो महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला तूल पकड़ने लगा है.

By GAJENDRA KUMAR | April 11, 2025 10:07 PM

रहिका. थाना क्षेत्र के एक गांव की दो महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला तूल पकड़ने लगा है. आवेदन देने के बाद भी मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से आक्रोशित पीड़ित के परिजनों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को धरना दिया. वहीं, आक्रोशित लोग थानाध्यक्ष व एएसआइ को निलंबित करने की मांग की. बीडीओ से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए धरना पर बैठे लोगों ने पीड़ीत महिलाओं को न्याय दिलाने व दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की अपील की. पीड़िता के परिजन ने बताया कि रियासत उर्फ कल्लू, लियाकत, मो. फरहान ने उनकी मेरी पत्नी और उनके छोटे भाई की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. काफी शोरगुल होने पर भागते समय दो लाख नकद, करीब दो भर सोने की चेन लेकर भाग निकला. उन्होंने धरना स्थल पर कहा कि कल्लू के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मामले रहिका थाना के आलावे अन्य थाना में दर्ज है. फिर भी प्राथमिकी दर्ज नहीं करना समझ से पड़े है. थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है