Madhubani News : हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली कलशयात्रा

थाना क्षेत्र के दुदाही गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को भव्य कलशयात्रा निकली गयी.

By GAJENDRA KUMAR | April 12, 2025 10:15 PM

बाबूबरही. थाना क्षेत्र के दुदाही गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को भव्य कलशयात्रा निकली गयी. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकाल बाबूबरही, मुरहद्दी, अमोला, पीडब्ल्यूडी सड़क के रास्ते पिपरघाट स्थित कमला बलान एवं सोनी नदी के त्रिवेणी संगम तट पहुंची. जहां कलश में जल बोझा गया. बताया गया कि 301 महिलाएं एवं बालाओं ने कलश यात्रा निकाली. मंदिर परिसर में कलश स्थापना के साथ ही सात दिनों के लिए धार्मिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ. सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन सुबह कलश पूजन, हनुमान पूजन, संध्या आरती तथा कलाकारों द्वारा भजन संध्या व अंतिम तीन रात आध्यात्मिक नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे. मौके पर डॉ. भारती मेहता, रंधीर खन्ना, बिनोद चौधरी, प्रकाश चौधरी, राधाकांत राय, अमन कुमार राय, कृष्ण कुमार राय, रामप्रवेश मंडल सहित अन्य उपस्थित थे. इधर, बिठौनी गांव के प्रवासी कामगारों ने शनिवार से गांव के गहबर स्थान में नवाह संकीर्तन यज्ञ का शुभारंभ किया. यज्ञ प्रारंभ से पूर्व 151 महिलाओं एवं बालाओं ने आकर्षक कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा में सूर्य नारायण यादव, सुखलाल दास, लक्ष्मी महतो, पवन मंडल,संजय पासबान, उपेंद्र यादव, बहादुर महतो, गोपाल मंडल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है