Madhubani News : राम नवमी पर निकाली जायेगी भव्य झांकी

महरैल स्टेशन ( राटन ) महावीर बजरंगबली मंदिर परिसर में राम नवमी शोभायात्रा की तैयारी जोरों पर है.

By GAJENDRA KUMAR | April 5, 2025 9:56 PM

अंधराठाढ़ी. महरैल स्टेशन ( राटन ) महावीर बजरंगबली मंदिर परिसर में राम नवमी शोभायात्रा की तैयारी जोरों पर है. रविवार को बारह बजे पूजा-पाठ कर 2 बजे झांकी निकाली जाएगी. इसमें 50 से अधिक वाहनों का उपयोग किया जाएगा. हजारों रामभक्त की भीड़ जुटने की संभावना है. इसमें 25 वालेंटियर तैनात किये जाएगें. पुलिस प्रशासन की निगरानी में पूजा एवं झांकी संपन्न किया जाएगा. रामनवमी पूजा समिति के सदस्य शंभु नाथ झा, धीरज झा, सतीश झा, मिहिर ठाकुर, पंडित मोहन शास्त्री, अजय झा, श्याम लाल साफी, अनिल चौधरी, अभिषेक चौधरी, अखिलेश ठाकुर, सुनील चौधरी ने कहा कि पूजा समिति धूमधाम से रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी के लिए बैनर, पोस्टर झंडा चौक-चौराहे, सड़क किनारे लगाया जा रहा है. मंदिर परिसर में साफ़ सफाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है