Madhubani News : वाहन की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

थाना क्षेत्र के धरहरा गांव की सड़क पर बीती रात अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल साइकिल सवार व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

By GAJENDRA KUMAR | April 15, 2025 10:41 PM

फुलपरास. थाना क्षेत्र के धरहरा गांव की सड़क पर बीती रात अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल साइकिल सवार व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी. यह जानकारी अंधरामठ थानाध्यक्ष सदन राम ने दी. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. मिली जानकारी मुताबिक, युवक साइकिल पर सवार होकर सोमवार की रात नौ बजे धरहरा गांव की सड़क पर जा रहा था. इसी दौरान किसी वाहन ने उनको ठोकर मारकर फरार हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद पुलिस ने गंभीर रूप जख्मी युवक को इलाज के लिए नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति नाज़ुक देख बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान देर डीएमसीएच में उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है