Madhubani News : तीन सौ करोड़ से बनेगा 26 किमी सड़क, शहर में जाम से मिलेगी निजात

मधुबनी शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए दो सौ करोड़ की लागत से 26 किलोमीटर सड़क निर्माण कराया जाएगा.

By GAJENDRA KUMAR | May 20, 2025 10:44 PM

मधुबनी. मधुबनी शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए दो सौ करोड़ की लागत से 26 किलोमीटर सड़क निर्माण कराया जाएगा. पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कनकपुर से जगतपुर, बीरसाइर से गंगापुर तक सड़क बनायी जाएगी. विभाग के सहायक अभियंता राणा ब्रजेश ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण का काम हो गया है. रहिका एवं पंडौल प्रखंड के अंचलाधिकारी ने जमीन अधिग्रहण कर रैयतों की सूची उपलब्ध कराई है. अंचलाधिकारी से मिली सूची के अनुसार पंडौल प्रखंड में 310 रैयत का जमीन अधिग्रहण किया गया है. जबकि रहिका प्रखंड में 42 रैयत का जमीन अधिग्रहण किया गया है. कहा कि जमीन के मुआवजा देने के लिए सरकार के तरफ से 100 करोड़ राशि की स्वीकृति भी मिल गई है. रहिका प्रखंड के कनकपुर से जगतपुर तक लगभग 21 किलोमीटर सड़क निर्माण किया जाएगा. जिसमें सिर्फ 6 किलोमीटर सड़क के लिए ही रैयत का जमीन लिया जा रहा है. बांकी नहर पर सड़क बनाया जाएगा. इस वजह से इस प्रखंड में कम जमीन रैयत का लिया गया है. जबकि पंडौल प्रखंड में 5.6.5 किलोमीटर सड़क बनेगा. लेकिन उक्त सड़क के निर्माण में जितना जमीन की जरूरत है वह सभी रैयत से ही लिया जा रहा है. जगतपुर तक सड़क बनने के बाद उक्त सड़क को भारत माला से जोड़ा जाएगा. सहायक अभियंता ने कहा कि सड़क निर्माण हो जाने के बाद सभी तरह के भारी वाहन का प्रवेश शहर में बंद हो जाएगा. सभी भारी वाहन पंडौल बिरसाई होकर जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है