बिहार : मधुबनी में BDO को जान से मारने की धमकी

मधुबनी : बिहार के मधुबनी में हरलाखीबीडीओ सरोज कुमार बैठा को फोन पर जान से मारनेकी धमकी दी गयी है.साथ ही बात नहीं माननेपरप्रखंडकार्यालयको जलादेने कीभी धमकी मिली है. धमकी में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किये जाने की भी सूचना है. जिसके बाद से बीडीओ का परिवार दहशत में है. ... जानकारीके मुताबिक धमकी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 4:25 PM

मधुबनी : बिहार के मधुबनी में हरलाखीबीडीओ सरोज कुमार बैठा को फोन पर जान से मारनेकी धमकी दी गयी है.साथ ही बात नहीं माननेपरप्रखंडकार्यालयको जलादेने कीभी धमकी मिली है. धमकी में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किये जाने की भी सूचना है. जिसके बाद से बीडीओ का परिवार दहशत में है.

जानकारीके मुताबिक धमकी के बाद भयभीत बीडीओ ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर कहा है कि हमारे सरकारी मोबाइल पर मो. नंबर 8409225062 से फोन करके कहा गया है कि एपीएल वालों को कूपन क्यों नहीं दिया जाता है. अगर उन्हें कूपन नही दिया गया तो हम तुमको जान से मार देंगे तथा प्रखंड कार्यालय को कर्मी समेत जला देंगे.

इसके साथ ही आवेदन में फोन पर ही गाली गलौज कर जाति सूचक शब्दकेइस्तेमाल की बात भी कही गयी है. बीडीओ के खिलाफ जनता को भड़काने की भी धमकी दी गयी है. आरोपी बेनीपट्टी के समदा गांव व उसकी पत्नी समदा पंचायत के देउरी गांव में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं. आरोप है कि दोनों पति-पत्नी ने मिलकर बीडीओ को खूब धमकाया है. बीडीओ के लिखित बयान दिए जाने के बाद आरोपी पति-पत्नी पर प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी है.