मधुबनी में महिलाओं की भिड़ ने थानेदार को पिटा, तनाव

मधुबनी : अभी हाल में राजधानी पटना के रूपसपुर में लोगों की भिड़ ने एक बैंक लूटेरे का हाथ काट दिया था. एक खबर मधुबनी से आ रही है. जहां थाना प्रभारी के व्यवहार से नाराज ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा है. बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस वालों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 7:25 PM

मधुबनी : अभी हाल में राजधानी पटना के रूपसपुर में लोगों की भिड़ ने एक बैंक लूटेरे का हाथ काट दिया था. एक खबर मधुबनी से आ रही है. जहां थाना प्रभारी के व्यवहार से नाराज ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा है. बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस वालों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने पहले थाना प्रभारी के खिलाफ जिले वाजिदपुर थाने में जमकर हंगामा किया और थाने का घेराव किया. बात इतनी बढ़ गयी कि गुस्साये लोगों ने थाने में घूसकर जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस वालों ने हवाई फायरिंग की लेकिन भिड़ तितर-बितर नहीं हुई. उसके बाद लोग थाने के अंदर प्रवेश कर गये वहीं भिड़ में जुटी महिलाओं ने मिलकर थाना प्रभारी की पिटाई कर दी.

बादमें कई पुलिसवाले अपनी जान बचाने के लिये थाने के अंदर ही कमरे में बंद हो गये. मामला काफी तनावपूर्ण हो जाने के बाद मधुबनी के सिटी एसपी किशोर रॉय और डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल वाजिदपुर थाने पहुंचा. बाद में पुलिस को आता देख गांववाले वहां से भागने लगे और तब जाकर स्थिति समान्य हो पायी है. पुलिस का मानना है कि दो दिन पहले वाजिदपुर थाना अंतर्गत एक इट भट्ठा मजदूर की हत्या कर दी गयी थी. जिसमें तीन लोगों को नामजद अभियुक्त पीड़ित पक्ष ने बनाया था. पुलिस ने नामजदों को गिरफ्तार किया था और कईयों को थाने लाने के बाद छोड़ दिया था. एक आरोपी सिर्फ सरपंच को गिरफ्तार किया गया था जबकि दो लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया था. ग्रामीणों की मांग थी कि उन दो आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार करे. साथ ही लोग गुस्से में थे कि आखिर उन्हें छोड़ा क्यों गया. फिलहाल घटना के बाद वहां भारी संख्या में पुलिसवालों की तैनाती कर दी गयी है.