ब्रह्मस्थान को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराने की मांग

बिरौल : अहिलवाड़ा गांव स्थित ब्रह्मस्थान को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराने की मांग को लेकर मंगलवार को भाजपा का शिष्टमंडल एसडीओ ब्रज किशोर लाल से मिला. ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में कहा गया कि रामनगर मौजा के पुरानी सर्वे खतियान में खाता संख्या 295 के खेसरा 1961 में पांच डिसमिल रकवा किस्म ब्रह्मस्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 5:50 AM

बिरौल : अहिलवाड़ा गांव स्थित ब्रह्मस्थान को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराने की मांग को लेकर मंगलवार को भाजपा का शिष्टमंडल एसडीओ ब्रज किशोर लाल से मिला. ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में कहा गया कि रामनगर मौजा के पुरानी सर्वे खतियान में खाता संख्या 295 के खेसरा 1961 में पांच डिसमिल रकवा किस्म ब्रह्मस्थान दर्ज है. हाल सर्वे खतियान के खाता संख्या 1111 के खेसरा संख्या 3209 रकवा बीस डिसमिल किस्म ब्रह्मस्थान दर्ज है. इसके बावजूद दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा ब्रह्मस्थान के जमीन को अतिक्रमण कर रखा है. भाजपा जिला महामंत्री शिवजी प्रसाद यादव ने बताया कि ब्रह्मस्थान में वर्षों से पूजा होती आ रही है,

परन्तु वर्तमान में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आस्था के केंद्र बिंदु पर आघात पहुंचाने की नियत से ब्रह्मस्थान की भूमि को अतिक्रमण कर पूजन कार्य को अवरुद्ध किया जा रहा है.

एसडीओ ने स्थल जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में भाजपा जिला कार्यसमीति सदस्य सीताराम झा, सत्यनारायण दास, रणवीर सिंह, बेनी शर्मा, सुमनजी आचार्य, दुर्गानंद चौधरी, मंडल अध्यक्ष माधव चौधरी भी शामिल थे.