Madhubani News : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 10 लोग घायल

अनुमंडल के अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए. जिसे परिजन एवं स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By GAJENDRA KUMAR | April 19, 2025 10:33 PM

झंझारपुर.

अनुमंडल के अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए. जिसे परिजन एवं स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. पहली घटना झंझारपुर कन्हौली एनएच 27 पर घटित हुई. जिसमें अंधराठाढी थाना के कलुआ गांव निवासी नितेश मंडल और राजेश कुमार यादव घायल है. दूसरी घटना में झंझारपुर थाना के कन्हौली गांव निवासी पिंटू झा और बलियार गांव निवासी अभिषेक कुमार घायल है. तीसरी घटना सुखेत रोड में दो बाइक की टक्कर में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. जिसमें झंझारपुर आरएस थाना के दीप गांव निवासी मो. जाहिद और मधुबनी के नीलवाद गांव निवासी जग्रनाथ यादव और इनकी पत्नी पिंकी देवी शामिल हैं. इस दुर्घटना में जाहिद और जग्रनाथ यादव को गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है. चौथी घटना झंझारपुर आरएस थाना के बेहट गांव के पास घटित हुई. जिसमें वेहट गांव के ही सरोज मंडल घायल हो गए. पांचवीं घटना एनएच 27 कमलापुल के पश्चिम कट के पास मिट्टी उठा कर जा रहे हाइवा गाड़ी की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर हालत को देखते हुए ऑटो से रामशिला हॉस्पिटल भेजा गया. जहां एक की पहचान अररिया संग्राम थाना के पीपरोलिया गांव निवासी मो. सोहेल है तो दूसरे की पहचान परसा गांव निवासी राजेंद्र दास के रूप में हुई. झंझारपुर पुलिस ने हाइवे को जब्त कर थाना में लगा दिया है.

अलग-अलग मारपीट में तीन महिला समेत पांच लोग घायल

झंझारपुर.

अनुमंडल के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन महिला समेत पांच लोग घायल हो गए. जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में भैरवस्थान थाना के नरुआर गांव निवासी ज्योति कुमारी, प्रीति कुमारी और किरण देवी शामिल हैं. इधर, झंझारपुर थाना के गोधनपुर गांव निवासी भूषण कुमार मंडल और त्रिभुवन यादव शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है