बखरी में राजमिस्त्री के घर हुई गोलीबारी में जिप सदस्य पति गिरफ्तार
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र की शाहजादपुर पंचायत के बखरी गांव के वार्ड 11 में बुधवार की सुबह हुई गोलीबारी की घटना में जिप सदस्य पति मनोज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बखरी गांव में बुधवार की सुबह हुई गोलीबारी की घटना में केस दर्ज प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र की शाहजादपुर पंचायत के बखरी गांव के वार्ड 11 में बुधवार की सुबह हुई गोलीबारी की घटना में जिप सदस्य पति मनोज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी हो कि बुधवार को बखरी गांव के एक राजमिस्त्री मो सलीम नामक व्यक्ति ने जिप सदस्य सुनीला देवी के पति मनोज यादव समेत चार लोगों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के विरुद्ध उदाकिशुनगंज थाने में घर पर आकर गोलीबारी करने की घटना का केस दर्ज किया है. इसमें जिप सदस्य पति मनोज यादव, भाई मिथिलेश यादव, सुशील यादव, सुभाष यादव सभी साकिन शेखपुर चमन, थानाध्यक्ष उदाकिशुनगंज, जिला मधेपुरा को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कराया है. इसमें पुलिस ने एक नामजद जिप सदस्य सुनीला देवी के पति मनोज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आवेदन में पीड़ित मो सलीम ने कहा है कि बुधवार की सुबह मनोज यादव ने अपने मुंशी सुभाष मिस्त्री को फोन कर कहा कि हमको राजमिस्त्री मो सलीम से बात कराओ. बातचीत के दौरान मनोज यादव ने राजमिस्त्री मो सलीम को आंगनबाड़ी केंद्र पर काम करने को कहा. जिसमें राजमिस्त्री मो सलीम ने असमर्थता जताते हुए कहा कि अभी मकई का कुट्टी कटवायें हैं. उसके भुसा को गोहाल में रखकर आंगनबाड़ी केंद्र पर काम करने जायेंगे. बस इतनी सी बात पर मुझे मनोज यादव मोबाइल पर ही गाली-गलौज करते हुए सोमन ऋषिदेव के मोबाइल पर कहा कि हमलोग अभी तुम्हारे घर बखरी आ रहे हैं. कुछ देर के बाद मनोज यादव, मिथिलेश यादव दोनों पिता ढ़ुनमुन यादव, सुशील यादव पिता गणेश यादव व सुभाष मिस्त्री सभी साकिन शेखपुर चमन थाना उदाकिशुनगंज, जिला मधेपुरा सहित अन्य अज्ञात लोग हरवे हथियार से लैस होकर मेरे घर बखरी आ पहुंचा. इसमें मिथिलेश यादव और सुशील यादव ने मेरे ऊपर कई राउंड गोलीबारी की, परंतु गोली मेरे कनपट्टी के बगल से गुजर गया. तब मैं जान बचाकर किसी तरह भागकर दूसरे घर में छुप गया. तब मेरी जान बच सकी. वही अंधाधुंध फायरिंग में चार गोली राजमिस्त्री मो सलीम के घर के छज्जा में जा लगी. तब मो सलीम का भांजा मो सद्दाम ने घटना की जानकारी उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को दी. सूचना पाकर उदाकिशुनगंज थाने और बुधामा ओपी की पुलिस घटनास्थल बखरी गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटनास्थल से पुलिस को गोलीबारी की घटना में कई खोखा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने फिलहाल इस घटना में जिप सदस्य पति मनोज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर, घटना के विरोध में जिप सदस्य सुनीला देवी ने पुलिस के विरुद्ध कुछ देर के लिए थाने के सामने सड़क पर बैठकर घटना की तीव्र भर्त्सना की है. उनका कहना है कि मेरे पति को साजिश के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
