दंगल में यूपी, बिहार व बंगाल के पहलवान आजमायेंगे दांव

दंगल में यूपी, बिहार व बंगाल के पहलवान आजमायेंगे दांव

By GUNJAN THAKUR | September 29, 2025 10:13 PM

उदाकिशुनगंज.

उदाकिशुनगंज के नगर परिषद क्षेत्र के बसगरहा गांव के दुर्गा मंदिर परिसर में एक और दो अक्तूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहीं दंगल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. दंगल में यूपी, बिहार और बंगाल के महिला और पुरुष पहलवान दांव आजमायेंगे. आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि दंगल प्रतियोगिता में बिहार के मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय और मधेपुरा के पहलवान जोहर दिखाएंगे. मेला कमेटी के अध्यक्ष बदरी प्रसाद यादव ने बताया कि विजेता पहलवान को 11 हजार रुपये और उपविजेता पहलवान को 51 सौ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में पैक्स अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, अनंदी यादव, विनोद ठाकुर, सुनील ठाकुर, सिकेंद्र मंडल, डा राजेश यादव, रणधीर यादव, दामोदर मंडल, राजेश अमीन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दिलखुश यादव आदि जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है