आटा चक्की चलाने के दौरान लगी करंट लगने से महिला की मौत
Woman dies of electric shock while operating flour mill
उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 फनहन गांव में आटा चक्की चलाने के लिए मोटर का तार जोड़ने के दौरान करंट लगने से महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान धर्मेंद्र शर्मा की पत्नी शांति देवी (35) के रूप में हुई. परिजन के मुताबिक महिला घर के दरवाजे पर आटा और मशाला पिसाई का मशीन है. वह आटा पिसने के लिए मोटर में लाइन दे रही थी. जहां तार के स्पर्श में वह आ गई. करंट लगने पर महिला मुर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ीं. वहां मौजूद लोगों ने हो हल्ला किया. जहां आसपास के लोग पहुंचे. आनन फानन में महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मौत की खबर से स्वजन गमगीन हो गए. महिला का शव घर पहुंचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जॉनसन दास,पैक्स अध्यक्ष तुषार आनंद, युवा समाजसेवी अमर आशीष ने घटना पर अफसोस जताया. इन लोगों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
