साइकिल रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक
साइकिल रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक
गम्हरिया. प्रखंड क्षेत्र में जदयू कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता को लेकर मंगलवार को साइकिल रैली निकाली गयी, जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नारायण मेहता ने की. रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन के लिए प्रेरित करना था. रैली प्रत्येक पंचायत के पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. औराही एकपराहा में विकाश कुमार, भेलवा में मुकेश कुमार सिंह, बभनी में बलराम मंडल, कौरिहार तरावे में नंदन कुमार, चिकनी फुलकाहा में अमरेन्द्र यादव, जीवछपुर में दिनेश चौधरी, इटवा जीवछपुर में सुरेंद्र मेहता की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नारायण मेहता ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य 2025 में फिर से नीतीश कुमार को जीत दिलाने को लेकर हर घर जायेंगे. रैली में प्रखंड उपाध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि रूपेश कुमार सिंह, राजा कुमार, मोहम्मद सुभाण सत्यनारायण मंडल, अनिल मेहता, मिथिलेश कुमार, शम्भु सिंह,राहुल सिंह आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
