मध्य विद्यालय हसनपुरा में मना राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रखंड परिसर में बीडीओ तेज प्रताप त्यागी की अगुवाई में पदाधिकारी, कार्यालय कर्मी और मतदाताओं के बीच राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया.

शंकरपुर. 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रखंड परिसर में बीडीओ तेज प्रताप त्यागी की अगुवाई में पदाधिकारी, कार्यालय कर्मी और मतदाताओं के बीच राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. गिद्दा पंचायत के मध्य विद्यालय हसनपुरा में रविवार को बीएलओ रघुवीर मेहता द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद मतदाताओं को हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा व अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साथ ही कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ वृद्ध महिला मतदाता को साड़ी और पुरुष मतदाताओं को धोती और शॉल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक संजय कुमार, शिक्षक विनय कुमार पोद्दार, पूर्व मुखिया शंभू राजभर, महादेव फौजी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष शिवशंकर मेहता सहित दर्जनों मतदाता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Kumar Ashish

Kumar Ashish is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >