एनएच 106 पर बाइक व ऑटो की टक्कर में दो जख्मी

एनएच 106 पर बाइक व ऑटो की टक्कर में दो जख्मी

By Prabhat Khabar | April 24, 2024 9:36 PM

प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के झलाड़ी गांव के पास एनएच 106 पर ऑटो व बाइक में टक्कर हो गयी, जिससे बाइक चालक व एक महिला जख्मी हो गयी. बाइक चालक रहटा गांव के वार्ड नंबर चार निवासी पप्पू शर्मा उदाकिशुनगंज से मधेपुरा जा रहा था. वहीं ऑटो चालक ग्वालपाड़ा से ऑटो लेकर उदाकिशुनगंज जा रहा था. इसी दौरान झलाड़ी गांव के पास टक्कर हो गयी, जिससे रहटा वार्ड नंबर चार निवासी पप्पू शर्मा व बाइक पर बैठी पूनम देवी घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालपाड़ा में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version