37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के जरिये हम निभाते हैं समाज व राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी : डॉ अशोक

मतदान के जरिये हम निभाते हैं समाज व राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी : डॉ अशोक

मधेपुरा. मतदान हमारा सबसे बड़ा राष्ट्रीय पर्व है. इसके जरिये हम अपने समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाते हैं. उक्त बातें श्री कृष्ण विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज के कुलपति सह मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के संस्थापक प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने कही. वे शुक्रवार को मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा में एनसीसी द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता संगोष्ठी सह रैली का उद्घाटन कर रहे थे.

युवाओं को लेना चाहिये मतदान में भाग-

डॉ अशोक ने कहा कि मतदान वास्तव में राष्ट्र-निर्माण का यज्ञ है. इसमें हमारा एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. हम अपने वोट के माध्यम से अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं, जो हमारी राष्ट्रीय नीतियों को तय करते हैं. मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने कहा कि युवा ही राष्ट्र के भविष्य हैं. उन्हें आगे बढ़कर राष्ट्र-निर्माण की जिम्मेदारियों को निभाना चाहिये. युवाओं को उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लेना चाहिये.

राष्ट्रहित के कार्यों के लिए समर्पित रहा है एनसीसी-

मधेपुरा महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी सह बीएनएमयू सिंडिकेट सदस्य कैप्टन गौतम कुमार ने कहा कि एनसीसी हमेशा राष्ट्रहित व जनसरोकार के कार्यों के लिए समर्पित रहा है. इसी कड़ी में लोकतंत्र की मजबूती के लिए जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ भगवान कुमार मिश्र ने कहा कि हम अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर मतदान करें. अच्छे लोगों को चुनें व राष्ट्र को आगे बढ़ाने में योगदान दें. मौके पर एनसीसी कैडेट्स सुभाष कुमार, दीपु कुमार, राजेश कुमार, अनुराग, मुस्कान कुमारी, सुधा कुमारी, रश्मि कुमारी, ब्यूटी कुमारी, महारानी कुमारी, नेहा, प्रीति कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें