सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, परिजनों से मिले पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा
उदाकिशुनगंज में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है.
उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज के तेलडीहा गांव निवासी बैजनाथ महतो की 60 वर्षीय पत्नी माला देवी उनके 25 वर्षीय पुत्र विशाल महतो और 30 वर्षीय बहू आरती देवी की बीते दिनों सड़क हादसे में मौत के बाद शनिवार को पूर्व मंत्री डॉ रेणु कुमारी कुशवाहा ने उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. सनद रहे कि बीते मंगलवार को एनएच 106 मार्ग स्थित उदा नहर और बनरवा टोला के बीच तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक ही बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचल दिया था, जहां तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी. मृतक के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. परिजनों से मिलने के बाद रेणु कुशवाहा ने कहा कि दोनों ही घटना बहुत ही दुखद है. मृतक के परिजनों एवं उनके बच्चों के भविष्य के लिए हरसंभव मदद करने का प्रयास करेंगे, जिससे कि इनका परिवार सुखमय जीवन यापन कर सके. पूर्व मंत्री ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग करते हुए उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही. मौके पर विजय सिंह कुशवाहा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मंटू कुमार यादव, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार मेहता ,गौरव कुमार यादव,कमलेश्वरी मेहता, मणिकांत सिंह,बिपीन कामती, पैक्स अध्यक्ष नीरज मेहता, पूर्व मुखिया पिंटू मेहता, छोटेलाल पौद्दार,अजय मेहता,कपिलदेव यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
