कीर्ति नारायण मंडल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर होगा संवाद
कीर्ति नारायण मंडल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर होगा संवाद
मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में महाविद्यालय संस्थापक महामना कीर्ति नारायण मंडल की पुण्यतिथि पर सात मार्च को कीर्ति-कुंभ (स्मरण व संवाद) कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर मंगलवार को प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन बीएनएमयू के कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा करेंगे. मौके पर मुख्य वक्ता मानविकी संकाय के पूर्व अध्यक्ष प्रो विनय कुमार चौधरी होंगे. आयोजन सचिव डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में कुलपति व अन्य अतिथियों द्वारा महाविद्यालय के विज्ञान परिसर स्थित कीर्ति नारायण मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि की जायेगी. जिसके बाद स्मार्ट क्लास रूम में विधिवत उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि महामना कीर्ति नारायण मंडल का जन्म सात अगस्त 1911 को जिले के सिंहेश्वर प्रखंड स्थित मनहरा गांव में हुआ था. इनके पिता का नाम ठाकुर प्रसाद मंडल व माता का नाम पार्वती देवी था. कीर्ति नारायण मंडल के कारण ही वर्ष 1953 में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा अस्तित्व में आया. इसके अलावा भी उन्होंने लगभग तीन दर्जन शिक्षण संस्थानों के निर्माण व विकास में महती भूमिका निभायी. इनका सात मार्च 1997 को निधन हो गया. बैठक में विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ बीके दयाल, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ जावेद अहमद, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विकास आनंद, डॉ आशुतोष झा, प्रो विनीत राज, प्रोफेसर अमित कुमार, डॉ कुंदन कुमार सिंह, डॉ ललन कुमार, डॉ अशोक कुमार अकेला आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
