गुड गवर्नेंस का अर्थ तभी पूरा होगा, जब किसान आर्थिक रूप से होंगे मजबूत – कृषि वैज्ञानिक

गुड गवर्नेंस का अर्थ तभी पूरा होगा, जब किसान आर्थिक रूप से होंगे मजबूत - कृषि वैज्ञानिक

By Kumar Ashish | December 25, 2025 6:46 PM

शंकरपुर.

प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में गुड गवर्नेंस डे के अवसर पर किसान संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया, जिसका शुभारंभ अतिथियों, कृषि वैज्ञानिकों, पदाधिकारियों व किसानों ने किया. संगोष्ठी का मुख्य विषय जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान था, जिसका उद्देश्य किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक खेती के लिए प्रेरित करना था. कृषि वैज्ञानिक डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि गुड गवर्नेंस का सही अर्थ तभी पूरा होगा, जब किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. इसके लिये वैज्ञानिक खेती, मिट्टी संरक्षण व कम लागत में अधिक उत्पादन पर ध्यान देना जरूरी है. प्रगतिशील किसान उपेंद्र कुमार योगी ने बताया कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार नई योजनाएं ला रही है, जिसका लाभ किसानों की जागरूकता से ही मिल पायेगा.

कृषि समन्वयक प्रिंस पप्पू कुमार विकास कुमार ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल विविधीकरण व जैविक खेती के महत्व पर जानकारी दी. उन्होंने किसानों से रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग से बचने और मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने का आग्रह किया. विभिन्न किसान अनुदान योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं का लाभ सभी जाति और वर्ग के किसानों के लिए सुनिश्चित किया गया है.

वहीं किसान दीपक कुमार, राजेश कुमार ने कहा कि खेतों में पैदावार बढ़ाने के साथ-साथ अनाज की गुणवत्ता व उसकी सही समय पर बिक्री पर भी ध्यान देना आवश्यक है. किसानों ने उपजाऊ मिट्टी का संरक्षण करते हुये बिना अत्यधिक दोहन के उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया. मौके पर मुमताज, अमित कुमार, तारानंद मंडल, एटीएम चंदन कुमार, रणवीर, रामकुमार, दुखन मंडल, श्रवण कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है