सुशासन का उद्देश्य पारदर्शी व्यवस्था व किसानों का है सर्वांगीण विकास – बीएओ

सुशासन का उद्देश्य पारदर्शी व्यवस्था व किसानों का है सर्वांगीण विकास - बीएओ

By Kumar Ashish | December 25, 2025 6:50 PM

ग्वालपाड़ा . प्रखंड कृषि कार्यालय स्थित ई-किसान भवन में गुरुवार को सुशासन दिवस (गुड गवर्नेंस डे) के पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विषय जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान व जय अनुसंधान ” रहा, जिस पर चर्चा की गयी, संगोष्ठी का शुभारंभ बीएओ उदय शंकर कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार व उप-प्रमुख विनोद कुमार ने किया. इस दौरान अतिथियों का स्वागत कृषि कर्मियों ने किया. बीएओ ने कहा कि सुशासन का मुख्य उद्देश्य पारदर्शी व्यवस्था व किसानों का सर्वांगीण विकास है. उन्होंने कहा कि जय जवान, जय किसान के साथ अब जय विज्ञान व जय अनुसंधान का समन्वय समय की मांग है. नई तकनीक व वैज्ञानिक शोधों को अपनाकर ही किसान कम लागत में बेहतर पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार व उप-प्रमुख विनोद कुमार ने किसानों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि ई-किसान भवन के माध्यम से किसानों को डिजिटल सुविधाएं व उन्नत बीज-खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, जो सुशासन की दिशा में एक बड़ा कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है