कोशी स्नातक चुनाव को लेकर छात्र-युवाओं ने की बैठक
कोशी स्नातक चुनाव को लेकर छात्र-युवाओं ने की बैठक
मधेपुरा. जिला मुख्यालय में छात्र-युवाओं ने गुरुवार को कोशी स्नातक चुनाव को लेकर बैठक की, जिसका उद्देश्य वर्षों से छात्रों के हक हुकूक के सवाल अपनी आवाज बुलंद करने वाले, साफ सुथरी छवि के वैसे लोग को चुनाव लड़ा कर कोशी स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले. ताकि सबों के सुख-दुख में भाग लेते हुये बेरोजगारी की जटिल समस्या के निदान के लिए सरकार पर दबाव बना सके. बैठक में मौजूद जितेंद्र यादव उर्फ जेडी यादव ने कहा कि कोशी स्नातक क्षेत्र चार प्रमंडलों में फैला हुआ है, समय थोड़ा कम है, लेकिन प्रत्येक मतदाता के बीच पहुंचकर अपनी बातों को मजबूती पूर्वक रखूंगा. मौके पर छात्र नेता रौशन कुमार बिट्टू और अमन कुमार रितेश ने कहा कि यहां के हजारों हजार स्नातक बेरोजगार हैं, जो सरकार की निष्क्रियता का परिचायक है. मौके पर युवा नेता मिथुन यादव व पिंटू कुमार ने कहा कि कब तक हम छात्र युवा उन्ही पुराने लोगों के बीच घिरे रहे, अब समय आ गया युवा चेहरा को विधान परिषद बना के छात्र- युवाओं के हितों की बात करने का. मौके पर मिथुन यादव,राजू कुमार मन्नू, प्रवीण कुमार,विवेक यादव,राजा बाबू, अनिल कुमार ,सुशील कुमार ,आनंद शंकर,मो सलाम,अभिनाश सिंह, रौशन अली, मो इरफान,सोनू जी स्टार,सोनू कुमार, हिमांशु कुमार, ई सचिन,छोटू कुमार,प्रिंस प्रतोष, ई सोनू,सुशांत कुमार,जेपी यादव,अजय कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
