गड़बड़ी की शिकायत करने पर युवक को मिली जान से मारने की धमकी

सरकारी योजनाओं में धांधली बरतने की शिकायत छह मई को बीडीओ को आवेदन देकर किया था.

By Kumar Ashish | May 11, 2025 7:29 PM

युवक ने दो लोगों के खिलाफ थाना में दर्ज कराया मामला- उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत लश्करी पंचायत के मूरलीचंदवा गांव गांव के अमरजीत कुमार ने दो लोगों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में अमरजीत ने बताया है कि पिछले दिनों उसने पंचायत में भ्रष्टाचार का मामला उजागर किया था. इसे लेकर उसने संबंधित अधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की थी. शिकायत की भनक लगने पर आरोपितों ने उसे घेरकर मारपीट की. वहीं जान से मारने की धमकी दी. बात पंचायत तक पहुंची. पंचायत में फैसला नहीं होने पर उसने थाना में मामला दर्ज कराया है. मुरलीचंदवा वार्ड नंबर 12 के अवधेश मंडल के पुत्र अमरजीत कुमार ने बताया है कि पिछले दिनों वह अपने फुआ, जो उनके गांव में ही बसी है, के घर पर पैदल जा रहे थे. इस क्रम में गांव के बिरेंद्र मंडल, पंकज यादव व दो-तीन अज्ञात लोगों ने उसे रोककर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे. उसने बताया कि आरोपितों के पास अवैध हथियार भी था. जब मारपीट का विरोध किया तो उसके कनपटी के पास हथियार सटाकर जान मारने की धमकी दी. आरोपितों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत करने से खिन्न नजर आ रहे थे. हो-हल्ला होने पर अगल-बगल के लोगों को जमा होते देख आरोपित वहां से भाग निकले. लेकिन जाते-जाते आरोपितों ने कहा कि अभी तो बच गए. अगली बार नहीं बच पाओगे. आरोपितों की धमकी से युवक डरा सहमा हुआ है. युवक को भविष्य में अनहोनी की आशंका सता रही है. -बीडीओ से की थी योजनाओं में धांधली की शिकायत- दर्ज कराए गए मामले में युवक ने बताया है कि पंचायत में करोड़ों की सरकारी योजनाओं में धांधली बरतने की शिकायत छह मई को बीडीओ को आवेदन देकर किया था. इसी के प्रतिशोध में आरोपितों ने उनके साथ मारपीट कर की और जान से मारने की धमकी दी. मारपीट का विवाद बढ़ने पर गांव के प्रबुद्ध लोगों ने पंचायत में मामला सुलह कराने का आश्वासन दिया. लेकिन पंचायत में बात नहीं बनने पर थाना में मामला दर्ज कराया गया. ऐसी परिस्थिति में उचित कार्रवाई की मांग की गई है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है