ड्रोन से होगी जुलूस की निगरानी

ड्रोन से होगी जुलूस की निगरानी

By Kumar Ashish | July 3, 2025 7:31 PM
ड्रोन से होगी जुलूस की निगरानी

मधेपुरा.

मुहर्रम के दौरान शांति व व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सदर एसडीएम संतोष कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र भारती ने प्रेसवार्ता किया. उन्होंने बताया कि त्योहार के आयोजन में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए कड़े कदम उठाये जायेंगे. निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जायेगा, जिससे जुलूस व अन्य गतिविधियों की वीडियोग्राफी की जायेगी. साथ ही किसी भी तरह की गड़बड़ी अथवा असामाजिक तत्वों की उपस्थिति पर कार्रवाई की जायेगी. प्रेसवार्ता में कहा कि त्योहार के दौरान 24 घंटे कंट्रोल रूम में कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो निगरानी व समन्वय का कार्य करेंगे. प्रत्येक अखाड़े से 20 से 25 वॉलंटियर का पहचान पत्र लिया जा रहा है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके.इस दौरान यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई बाहरी व्यक्ति या असामाजिक तत्व जुलूस में शामिल न हो सके. विशेष निगरानी की जायेगी ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. मौके पर सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article