दिनदहाड़े बदमाशों ने दो जगहों पर की छिनतई

दिनदहाड़े बदमाशों ने दो जगहों पर की छिनतई

By GUNJAN THAKUR | August 6, 2025 8:27 PM

मधेपुरा. जिले के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र में बुधवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े दो जगहों पर छिनतई की. पहली घटना लक्ष्मीनिया उर्दु विद्यालय से 50 मीटर पूरब सुबह करीब 9:15 बजे की है, मुरलीगंज वार्ड नंबर नौ निवासी मनोज कुमार साह विद्यालय सहरसा जिला के सत्तरकटैया प्रखंड जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर कागजात, मोबाइल व पैसा छीन लिया. वही मधेपुरा- घैलाढ़ के सीमा समीप बदमाशों ने एक युवक से 1500 रुपया, दो मोबाइल व कागजात छीन लिया.

स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस की गश्ती न के बराबर है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इधर, घैलाढ़ ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है. पुलिस ने दो अपराधियों को धर दबोचा है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है