अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से 55 हजार रुपये छीना

अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से 55 हजार रुपये छीना

By Kumar Ashish | November 11, 2025 6:24 PM

बिहारीगंज.

थाना क्षेत्र में सोमवार की रात्रि लगभग साढे नौ बजे मोहनपुर गोपी टोला मोड़ के निकट दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को रोककर मारपीट की. इस दौरान 55 हजार रुपये छीन लिया. पीड़ित उमेश मंडल ने बताया कि वह नया बाजार ओंम फ्यूल सेंटर में मैनेजर है. रात में पेट्रोल पंप बंदकर बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान गोपी टोला मोड़ के पास दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बाइक रोकने का इशारा किया. नहीं रोकने पर ओवरटेक कर मारपीट की. वहीं 55 हजार रुपये छीन लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है