कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध
कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध
मधेपुरा. कार्यपालक सहायकों ने मांगों को लेकर बुधवार को काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक विरोध करते हुए काम किया. कार्यपालक सहायक लंबे समय से वेतन एवं मानदेय वृद्धि की मांग कर रहे हैं.कहा कि सरकार चुनावी साल में संविदा पर काम करने वाले लगभग सभी कर्मियों के वेतन में डेढ़ से दो गुनी की वृद्धि की है, लेकिन बिहार के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के वेतन में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गयी है. यह दर्शाता है कि सरकार के सभी जनकल्याणकारी कामों को आगे बढ़ाने वाले कार्यपालक सहायकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. कार्यपालक सहायकों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर आने वाले समय में आंदोलन की चेतावनी दी है. जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पहले चरण में बुधवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. उनलोगों की प्रमुख मांगों में बिहार सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में संविदा व दैनिक भोगी पर कार्यरत कर्मियों को दी गयी राज्य कर्मी की दर्जा एवं वेतनमान के तर्ज पर कार्यपालक सहायकों के सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा एवं वेतनमान दिया जाय. कार्यपालक सहायकों के पद की योग्यता अहर्ता मैट्रिक से उन्नयन कर इंटरमीडिएट किया जाय. इपीएफ का आच्छादन नियुक्ति की तिथि से करने का आदेश जारी किया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
