एनएसयूआइ की बैठक में छात्रों के अधिकार व रोजगार के सवाल पर बनी रणनीति
एनएसयूआइ की बैठक में छात्रों के अधिकार व रोजगार के सवाल पर बनी रणनीति
मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव व संचालन जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने किया. बैठक में शिक्षा, रोजगार व भागीदारी के सवाल पर एनएसयूआइ के “हम बदलेंगे ” अभियान के तहत छात्रों और युवाओं को जोड़ने की रणनीति पर चर्चा हुई. साथ ही स्नातक प्रथम खंड में चल रहे नामांकन को लेकर महाविद्यालयों में छात्रों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करने की बात कही. प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि राज्य व केंद्र की सरकार छात्र व युवा विरोधी है. बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां युवाओं को हताश करने वाली है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में शैक्षणिक ढांचा पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. निशांत ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के नाम पर छात्रों को कर्ज में झोंका गया है और अब सरकार ऋण वसूली के लिए दबाव बना रही है. उन्होंने कहा कि सरकार कॉरपोरेट घरानों के कर्ज माफ कर रही है, लेकिन छात्रों के ऋण पर चुप है. जिलाध्यक्ष जितेंद्र मंडल ने कहा कि छात्रों के हक व अधिकार के लिए एनएसयूआइ सड़क पर संघर्ष करेगी. बैठक में नवीन कुमार, रणधीर कुमार, निरंजन कुमार, सुमन कुमार, ब्रजेश कुमार, आलोक कुमार आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
