मुखिया दिलीप हत्याकांड – नामजद अभियुक्त को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
मुखिया दिलीप हत्याकांड - नामजद अभियुक्त को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
मुरलीगंज. मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दीनापट्टी सखुआ पंचायत 26 मई 2023 शुक्रवार को दो बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली मारकर मुखिया दिलीप कुमार की हत्या कर दी गयी थी. वहीं हत्या के मामले में पत्नी रूपा कुमारी ने मुरलीगंज थाने में प्राथमिक की दर्ज करवायी थी. मुरलीगंज थाना कांड संख्या 200/23 दिनांक 27/05/23 धारा 341/342/386/302/120,(बी)/504/506/ आइपीसी एंड 27 आर्म्स एक्ट के नामजद प्राथमिक अभियुक्त क्रम संख्या चार विजय कुमार पिता अमोद उर्फ टूनो यादव सा-पोखराम वार्ड नंबर तीन थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा को एसटीएफ के सहयोग पकड़ा गया है. इनके निशानदेही पर एक कट्टा व एक गोली बरामद किया गया है. मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
