राज्य व केंद्र सरकार छात्र व युवा विरोधी : प्रदेश उपाध्यक्ष
राज्य व केंद्र सरकार छात्र व युवा विरोधी : प्रदेश उपाध्यक्ष
मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में बुधवार को एनएसयूआइ छात्र नेताओं ने प्रेसवार्ता किया. एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बिहार के छात्र व युवा, सरकार के संवेदनहीनता से आंदोलित हैं. राज्य व केंद्र की एनडीए सरकार छात्र व युवा विरोधी है. उन्होंने कहा कि 16 मार्च को भीतिहरवा गांधी आश्रम से पूरे बिहार घूमते हुए पदयात्रा पटना पहुंचेंगी. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में अशिक्षा, बेरोजगारी व पलायन बिहार में सबसे अधिक है. विश्वविद्यालयों में शुल्क वृद्धि से गरीब के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. शैक्षणिक माहौल को खत्म कर भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया गया है.. बिहार में नौकरी व रोजगार के अवसर बढ़ाने पर सरकार काम नहीं कर रही है. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि रही है, जिसको एनडीए सरकार ने अशिक्षा, बेरोजगार व पलायन की भूमि बना दिया है. प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली व पेपर लीक सामान्य से बात हो गयी है. सरकार को छात्रों व युवाओं के सवालों का जवाब देना होगा. मौके पर एनएसयूआइ जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक आशीष कुमार, रणधीर कुमार, गंहरिया प्रखंड संयोजक नीतीश यादव, लाल बहादुर, सुमन कुमार, नीतीश कुमार, रविशंकर कुमार, नीतीश कुमार, अनमोल कुमार, अंशु कुमार, इफ्तिखार आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
