मृतकों के परिजनों से मिले राजद नेता ने बंधाया ढ़ांढ़स, की आर्थिक मदद
मृतकों के परिजनों से मिले राजद नेता ने बंधाया ढ़ांढ़स, की आर्थिक मदद
उदाकिशुनगंज . तेलडीहा गांव निवासी बैजनाथ महतो की पत्नी माला देवी, पुत्र विशाल महतो व बहू आरती देवी की बीते दिनों सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. सोमवार को राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सह पूर्व मुखिया मनोज कुमार यादव ने मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की व सहायता राशि भी प्रदान की. ज्ञात हो कि बीते मंगलवार को उदाकिशुनगंज-ग्वालपाड़ा एनएच 106 स्थित उदा नहर और बनरवा टोला के बीच पिकअप ने एक ही बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचल दिया था, जिसमें तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी. राजद नेता मनोज कुमार यादव परिजनों से मृतक के तीनों बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च उठाने की बात कही. कहा कि मृतक के परिजनों व उनके बच्चों के भविष्य के लिए हरसंभव मदद करेंगे. उन्होंने सरकार से उचित मुआवजे की मांग करते स्थानीय प्रशासन से मिल न्याय दिलाने की बात कही. मौके पर बिहारीगंज प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र आजाद, उदाकिशुनगंज प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र राम, विवेक कुमार, श्याम सुंदर राय, नंदलाल महतो, रामनारायण शर्मा, मनोज महतो, उपेंद्र महतो, राजेश्वर महतो, दीप नारायण यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
