पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो शराबी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो शराबी को किया गिरफ्तार

By Kumar Ashish | July 12, 2025 6:28 PM

आलमनगर. पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो शराबी को गिरफ्तार किया है. बताया कि खुरहान पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक में शराब पीकर घर में मारपीट व हंगामा मचा रहा था.लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर एसआइ कमलेश कुमार व सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शराबी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराबी खुरहान पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक निवासी अवधेश साह है, जबकि बसनवाडा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक से सूचना पर पीटीसी शोभा कांत सिंह व पुलिस बल दीवा गश्ती के दौरान शनिवार को करीब 12 बजे शिवम कुमार को गिरफ्तार किया है. वही दोनों गिरफ्तार पियक्कड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराया गया. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबी पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है