पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा आज से
पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा आज से
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीजी सेकंड सेमेस्टर सेशन 2024-26 की सैद्धांतिक परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली है. मंगलवार से सैद्धांतिक परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि पीजी सेकंड सेमेस्टर सेशन 2024-26 की परीक्षा आठ जुलाई से शुरू होगी. 15 जुलाई 2025 को समाप्त होगी. कदाचार में संलिप्त स्टूडेंट्स होंगे निष्कासित परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा अवधि में स्टूडेंट्स कोई भी मोबाइल फोन,डिजिटल वॉच,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने साथ लेकर अंदर नहीं जायेंगे. कदाचार में संलिप्त स्टूडेंट्स को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. बीएनएमयू में पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा दो सिटिंग में आयोजित होगी. पहली सिटिंग सुबह 10 बजे से एक बजे तक और सेकंड सिटिंग दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. विश्वविद्यालय स्तर पर बनाये गये चार परीक्षा केंद्र बीएनएमयू के परीक्षा विभाग ने पीजी सेकंड सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण तरीकों से सम्पन्न कराने के लिए सहरसा व मधेपुरा में दो- दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, टीपी कॉलेज मधेपुरा, आरएम कॉलेज मधेपुरा, आर झा कॉलेज सहरसा को परीक्षा केंद्र बनाया है. पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले ही एडमिट कार्ड यूएमआईएस पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया. संबंधित स्टूडेंट्स यूजर आइडी और पासवर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
