बारिश के मौसम में नाला निर्माण कार्य होने से लोगों ने जताया विरोध

बारिश के मौसम में नाला निर्माण कार्य होने से लोगों ने जताया विरोध, सड़क जाम

By GUNJAN THAKUR | August 13, 2025 7:31 PM

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज नगर परिषद मुख्यालय के मुख्य बाजार में नाला निर्माण कार्य शुरू होने पर लोगों ने विरोध किया. इस दौरान लोगों ने घंटों हंगामा मचाते हुए सड़क जाम किया. लोगों का कहना है कि नाला निर्माण के लिए मिट्टी खुदाई का काम किया गया है, जहां खुदाई के कारण गड्ढे में पानी जमा हो गया है. इससे बगल के घर व दुकान के दीवार गिरने की आशंका है. लोगों को भय है कि मकान धंस कर जमींदोज हो जायेगा. जाम की सूचना पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह पहुंचे. आक्रोशितों को समझाकर जाम हटवाया. जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 में नाला निर्माण कार्य को लेकर मंगलवार को विवाद हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुख्य सड़क के किनारे नाला निर्माण का कार्य बिना किसी पूर्व सूचना व नोटिस के शुरू कर दिया गया है. निर्माण के दौरान आवश्यकता से अधिक गहरा गड्ढा खोद दिया गया. इसके कारण बारिश से आसपास के मकानों के गिरने का खतरा बढ़ गया है. लोगों का कहना है कि उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को मामले की जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अंचल अधिकारी और संवेदक ने भी बिना नोटिस के कार्य शुरू करा दिया. बरसात के मौसम में इस तरह का काम शुरू होने से मिट्टी धंसने और मकानों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका बढ़ गयी है, जिससे लोग डरे और परेशान हैं. इसी आक्रोश में लोगों ने एसएच 91 उदाकिशुनगंज – बिहारीगंज को जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण आवागमन ठप हो गया. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष मंडल ने कहा हम नाला निर्माण कार्य के पक्ष में हैं, लेकिन इसे बिना नोटिस, बिना इकरारनामा और बिना समुचित व्यवस्था के शुरू करना गलत है. बरसात के समय गहरे गड्ढे खोदने से मकानों को नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है. निर्माण कार्य तकनीकी मानकों के साथ और सुरक्षा उपायों के तहत होना चाहिए. स्थानीय गोपी मंडल ने कहा कि उन्हें पहले से कोई नोटिस नहीं दिया गया और बिना सुरक्षा इंतजाम के कार्य शुरू कर दिया गया. इस लापरवाही से उनके मकान को भी नुकसान हो सकता है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित घरों का निरीक्षण कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाय और किसी भी क्षति की स्थिति में मुआवजा दिया जाए. साथ ही, बरसात समाप्त होने के बाद ही नाला निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जाए, ताकि किसी की संपत्ति को नुकसान न हो. विरोध जताने वालों में राजेश कुमार, ललन मंडल, राजू कुमार, अभिषेक कुमार ठाकुर, अजय कुमार, विवेक कुमार, गौतम कुमार, रविकांत पोद्दार, मंगल पासवान, गुल्लू ठाकुर, सूरज कुमार, रौशन कुमार, रवि राय और विष्णु राज आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है