लोगों ने होलिका दहन के साथ खेले रंग-गुलाल
होली को लेकर इस बार होली मिलन समारोह के साथ युवकों ने होलिका दहन के साथ ही रंग गुलाल खेलना शुरू कर दिया
मधेपुरा. होली को लेकर इस बार होली मिलन समारोह के साथ युवकों ने होलिका दहन के साथ ही रंग गुलाल खेलना शुरू कर दिया. होलिका दहन में स्थानीय लोगों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने राम जानकी ठाकुरबाड़ी पहुंच कर होलिका दहन के लिए शामिल हुए. देखते ही देखते लकड़ी और बांस के साथ-साथ गोबर के उपले का टीला जमा हो गया. वहीं बताया गया कि पुजारी अशोक तिवारी ने विधिवत पूजन के बाद लोगों ने बनाए गए होलिका में आग लगा दी. देखते ही देखते होलिका धू धू करके जलने लगी. आग की लपटे आसमान छूने लगा. और स्थानीय लोगों ने उस आग में तील, धी, कर्पूर, फेंकने के बाद घर से डंडा से बांध कर लाए गेहूं का शिश को उस आग में भूना और होलिका दहन का आग भी अपने अपने घर ले गया. वही लोगों ने उस आग में पापड़ सेंक कर खाया. इस दौरान लोगों ने आग के चक्कर भी लगाए. वही इस दौरान पुलिस प्रशासन भी पुरी तरह सक्रिय रही. थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, एसआई राजेश, रामदयाल सिंह सहित कई पुलिस कर्मी तैनात थे. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पुनम कुमारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद चौधरी, पुर्व जीप सदस्य दिनेश कुमार यादव, वस्त्र व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद प्राणसुखका, व्यापार संघ के महासचिव अशोक भगत, अशोक भगत, संजीव शर्मा, सुदेश शर्मा, दीलीप खंडेलवाल, गजेन्द्र यादव, जनार्दन भगत, मनोज भगत, अमीत खेतान, गोविंद खंडेलवाल, शंकर अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, संजीव भगत आरएसएस, बैंक मैनेजर अमीत कुमार, बादल भगत, पंकज भगत, पंकज गुप्ता, पुरूषोत्तम अग्रवाल, इंद्र देव स्वर्णकार, बबलू भगत, मनोज गुप्ता, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
ग्रामीण इलाके में शांतिपूर्ण माहौल में मनायी होली
चौसा. चौसा प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके में रंगोउत्सव का त्योहार होली शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया है. होली को लेकर इलाके भर में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था देखी गयी. थानाध्यक्ष अमित कुमार राय,फुलौत थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास ने क्षेत्र भर के लोगों से रंग अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. वहीं चौसा मुख्य बाजार, कलासन,फुलौत, भटगामा, लौआलगान, अरजपुर,सोनवर्षा, पैना,चिरौरी,धनेशपुर,मोरसंडा,चौसा पूर्वी के लक्ष्मीनियां टोला,टपुआ, कालीस्थान,अभिया आदि जगहो पर होली का त्योहार छिट फुट घटना को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
