जर्जर सड़क के कारण रोज लोग हो रहे चोटिल
जर्जर सड़क के कारण रोज लोग हो रहे चोटिल
मधेपुरा.
कई प्रखंडों को जोड़ने वाली सड़क नंबर 18 सिंहेश्वर से बाड़मोत्तर तक जर्जर हो गया है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. अक्सर लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल हो जाते हैं, इससे न केवल जान को खतरा है, बल्कि दैनिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है. इस समस्या को लेकर आयांश जन कल्याण फाउंडेशन के संस्थापक बरुण कुमार मेहता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री रमेश ऋषिदेव के पैतृक घर जाने वाले मुख्य मार्ग से संबंधित है, जो कि बड़मोत्तर वार्ड नंबर सात से बेलारी चौक तक जर्जर स्थिति में है.वर्षों से जर्जर स्थिति में है सड़क
यह सड़क वर्षों से जर्जर है, लेकिन किसी भी सरकार या संबंधित विभाग ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. चुनाव आते ही नेता समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन देते हैं, लेकिन जैसे ही चुनाव समाप्त होते हैं. उक्त सड़क की सुधि लेने वाला कोई नहीं रहता है. स्थानीय लोग निराश होकर शिकायत भी करते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. यहां तक कि फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं देता, जो जनता के प्रति दुर्भाग्यपूर्ण है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
