बकरीद, रामनवमी व चैती दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

बकरीद, रामनवमी व चैती दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

By Kumar Ashish | March 21, 2025 7:56 PM

चौसा. थाना परिसर में शुक्रवार को बकरीद, रामनवमी व चैती दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम एसजेड हसन ने की. एसडीएम ने लोगों से तीनों पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील करते हुए कहा की तीनों ही पर्व भाईचारे का पर्व है. इसमें खलल डालकर भाईचारे को खराब नहीं करें. पर्व त्योहार के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा. सोशल मीडिया पर कुर्बानी की तस्वीर शेयर करने वालों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व और रामनवमी को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जायेगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. ऐसे में कही भी कोई अफवाह फ सूचना प्रशासन को दें. ताकि उस पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. रामनवमी के दौरान किसी भी कीमत पर हथियार का प्रदर्शनी और डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल से ब्लीचिंग पाउडर लेकर संबंधित स्वच्छाग्राही और मुखिया के साथ समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई को हर हाल में सुनिश्चित की जाए. मौके पर बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन कुमार, एसआई श्रीकांत शर्मा, मुखिया प्रेमचंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मदन मंडल, संजय यादव, इमदाद आलम,पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, मो शाहजहां, मनौवर हुसैन, याहया सिद्धकी, अबू सालेह सिद्धकी, अनिल मुनका, मनोज पासवान, कुंदन बंटी, मुकेश साह, मोहसिन आलम, भवेश गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, संतोष भगत, फरीद आलम, विनोद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है