सुरसर नदी की शाखा में डूबने से वृद्ध की हुई मौत

सुरसर नदी की शाखा में डूबने से वृद्ध की हुई मौत

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 8:03 PM

प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा

अरार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन पंचायत के सिसबापट्टी निवासी भरत यादव (65) की माैत सुरसर नदी की शाखा में डूबने से मंगलवार को हो गयी. परिजनों ने बताया कि घर से लगभग 20 मीटर की दूरी पर सुरसर नदी की शाखा बहती है. मंगलवार की शाम भरत यादव शौच के लिए गये थे. इसी दौरान पैर फिसल जाने से वे धार में डूब गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. देर शाम शव झाड़ी में फंसा हुआ मिला. वार्ड सदस्य अनिल कुमार यादव ने कहा कि परिजनों ने शव को पानी से बाहर निकाला. घटना की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार ने सीओ देवकृष्ण कामत व थानाध्यक्ष पप्पू कुमार को दी. थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है