भारत रत्न मौलाना आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनी
भारत रत्न मौलाना आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनी
उदाकिशुनगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पूर्व गोढ़ियारी सिंगारपुर में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनायी गयी. मौके पर चेतना सत्र में बच्चों ने शिक्षा के महत्व पर विचार रखे. वहीं मौलाना आजाद के जीवन से जुड़ी चित्र प्रदर्शनी भी लगायी. बच्चों के लिए “बताओ तो जाने ” शीर्षक के तहत क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया. शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. ऑल इंडिया आईडियल टीचर्स एसोसिएशन बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष व विद्यालय के प्रधान शिक्षक मंजर आलम ने बताया कि मौलाना आजाद एक महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर वक्ता,उत्कृष्ट लेखक व शिक्षाविद रहे हैं. मौके पर शिक्षक नूर कौशर, राजेश कुमार राणा, शिक्षिका वीणा कुमारी आदि उपस्थित थीं. वहीं प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर डेहरू हिंदी, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय जोतैली गुलाब टोला, उर्दू मध्य विद्यालय रामपुर डेहरू, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोतैली हिंदी, जोतैली पासवान टोला, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जोतैली मंडल टोला, रहुआ पूर्वी राय टोला,रहुआ रैन टोला पूर्वी, प्राथमिक विद्यालय जोतैली संथाल टोला सहित कई स्कूलों में शिक्षा दिवस का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
