पंचायतों में मनरेगा के तहत बनेगा मुक्ति धाम

पंचायतों में मनरेगा के तहत बनेगा मुक्ति धाम

By Kumar Ashish | May 21, 2025 6:22 PM

कुमारखंड. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में मनरेगा से मुक्ति धाम का निर्माण कराया जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. भूमि का चयन होते ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. मनरेगा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुक्ति धाम के निर्माण की शुरुआत परमानंदपुर पंचायत से होगी. यह 14 फीट लंबा व 12 फीट चौड़ा होगा. इस पर नौ लाख 97 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. इसका निर्माण हो जाने पर हिंदुओं का अंतिम संस्कार करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. खासकर बरसात के दिनों में शव जलाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस शेड का निर्माण हो जाने से शव का आसानी से अंतिम संस्कार हो सकेगा. वहीं इस कार्यक्रम में पहुंचे लोग भी निर्मित शेड ने नीचे रहने पर बारिश से बच जायेंगे. क्योंकि इन लोगों के लिए भी मुक्ति धाम के शेड के साथ बैठने के लिए एक और अटैच शेड का निर्माण होगा. बताया जाता है कि नदी व जलाशयों के किनारे इसके निर्माण को प्राथमिकता दी जायेगी. यहां सरकारी भूमि नहीं उपलब्ध होने के बाद ही अन्य जगह इसका निर्माण कराया जायेगा. प्रत्येक पंचायत में दो से तीन मुक्ति धाम शेड का निर्माण होगा. इसमें संबंधित पंचायत के मुखिया की अहम भूमिका होगी, जो सरकारी भूमि का चयन कर इसकी रिपोर्ट अंचल कार्यालय को देंगे. अंचल कार्यालय से एनओसी मिलते ही संबंधित जगहों पर इसका निर्माण कराया जायेगा. इस संबंध में मनरेगा पीओ भोला दास ने बताया कि भूमि चयन के लिए पीआरएस को लगाया गया है. भूमि का चयन होते ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है