दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में

दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में

By GUNJAN THAKUR | August 14, 2025 9:12 PM

चौसा. कोसी नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर से चौसा प्रखंड के आठ पंचायतों के दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में है, जिससे करीब 25 हजार की आबादी प्रभावित है. बाढ़ के पानी के कारण कई स्कूलों में पठन-पाठन ठप है, जबकि दो दर्जन से अधिक परिवार पुल-पुलिया पर मवेशी लेकर शरणस्थली बनाये हुए हैं. वहीं फुलौत पूर्वी पंचायत के बड़ीखाल, बरबिगिही पिहोरा बासा, मोरसंडा पंचायत के अमनी करेलिया, मुसहरी, जपती टोला, कदवा टोला, रामचरण टोला, लौआलगान पूर्वी पंचायत के बुटनी धार, पोद्दार जी धार, महंत बाबा धार और मुसहरी धार में पानी फैल गया है. ग्रामीणों का कहना है कि नदी में जिस रफ्तार से पानी बढ़ रहा है. पूरा इलाका जलमग्न हो जायेगा. फुलौत पश्चिमी पंचायत के तीयर टोला के दो दर्जन से अधिक परिवार पुलिया को अपना आशियाना बनाकर रह रहे हैं. बाढ़ से प्रभावित परिवार और जनप्रतिनिधि ने जिला पदाधिकारी से तत्काल राहत सामग्री और मवेशी चारा उपलब्ध कराने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हो पायी है. धूमावती स्थान से एनएच 106 तक ग्रामीण सड़क पर एक से दो फीट पानी बहने से आवागमन बाधित हो गया है. पशुपालक चारे की किल्लत को देखते हुए मवेशियों को उच्च स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं, जबकि मोरसंडा के रामचरण टोला में मुखिया द्वारा नाव की मांग की गयी, तो देने से इंकार कर दिया. अंचलाधिकारी शशिकांत यादव ने बताया कि बाढ़ से संबंधित हर प्रकार की रिपोर्ट जिला भेजी जा रही है. वरीय अधिकारी के आदेशानुसार ही नाव हो या बाढ़ से प्रभावित परिवार को सहायता की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है